भाजपा बिहार में शनिवार को वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मना रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके पौत्र वधु पुष्पा सिंह के अपमान का मामला सामने आया है। दरअसल वीर कुंवर सिंह की पौत्र वधु पुष्पा सिंह ने एक वीडियो जारी कर प्रशासन पर आरोप लगाते हुये बोली की,उन्हे घर में नजरबंद कर दिया हैं और माल्यार्पण से भी रोक दिया गया हैं।

प्रशासन द्वारा कुंवर सिंह की पौत्र वधु को किया गया नजरबंद

बाबू कुंवर सिंह की पौत्र वधु ने एक विडियो जारी कर प्रशाशन पर आरोप लगाते हुये कहा की, ‘वीर कुंवर सिंह का जन्मोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा हैं, लेकिन हमारे किले के मुख्य दरवाजे को प्रशाशन ने सील कर दिया गया है। मुझे माल्यार्पण के लिए भी रोका जा रहा हैं। सारे नेता व अफसरों ने आश्वासन दिया था कि मुझे न्याय दिलाया जाएगा। लेकिन अब मुझे मेरे हीं किले में बंद कर दिया गया हैं।’

जाति विशेष के नहीं थे वीर कुंवर सिंह

पुष्पा सिंह ने आरोप लगाते हुये आगे बोली की, ‘मेरे बेटे की हत्या के मामले की लीपापोती करने के लिए मेरे घर को प्रशाशन ने सील किया गया हैं। मैं हर साल (वीर कुंवर सिंह पर) माल्यार्पण करती हूं, लेकिन इस बार मुझे रोका गया। यह एक गहरी साजिश हैं। मैं पूरे भारत वासियों से अपील करती हूं कि हमारे दादा वीर कुंवर सिंह किसी जाति विशेष नहीं, बल्कि राष्ट्र के थे। उन्हें एक जाति तक सीमित करने की साजिश हो रही हैं ।’

राजद ने वीडियो किया ट्वीट

वहीं राजद ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले वीर कुंवर सिंह की ही पौत्र वधु पुष्पा सिंह को प्रशासन ने घर में नज़रबंद किया। उन्हें माल्यार्पण से भी रोका गया। वो कह रही हैं की हमारे दादा वीर कुंवर सिंह जाति विशेष नहीं बल्कि राष्ट्र के थे। उन्हें एक जाति तक सीमित करने की साज़िश हैं।’

Previous articleगूगल प्ले स्टोर पर अब नहीं मिलेंगी कॉल रिकॉर्डिंग करने वाली थर्ड पार्टी ऐप्स
Next articleडिप्रेशन से परेशान छात्रों के लिए इस्कॉन मंदिर आज गांधी मैदान में करेगा ‘उमंग’ मेगा यूथ फेस्टिवल, अमोघ लीला प्रभु भी होंगे शामिल