बिहार में फल और सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. अब उनके कृषि उत्पाद खाड़ी और यूरोपीय देशों तक पहुंचेंगे. पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जल्द ही इसका निर्यात शुरू होने वाला है. इस बात की जानकारी सीमा शुल्क आयुक्त विनायक चंद्र गुप्ता ने पटना में दी.
बिहार के किसानो को काफी फायदा मिलेगा
कस्टम विभाग के मुख्य आयुक्त केसी गुप्ता ने बताया कि एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (एपीईडीए), कोलकाता के उप महाप्रबंधक ने फल-सब्जी के निर्यात में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. इस संबंध में गत आठ मार्च को जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक भी हो चुकी है.
इस बैठक में सीमा शुल्क विभाग के पदाधिकारी के साथ निर्यात से जुड़ी अन्य सरकारी एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल थे. बैठक में पटना के जेपी एन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर कार्गो से कृषि उत्पादों को निर्यात करने का फैसला लिया गया. आयुक्त ने कहा कि यह योजना अगले कुछ महीनों में शुरू हो जायेगी जिससे बिहार के किसानो को काफी फायदा मिलेगा.
किसानों का आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी
आयुक्त ने कहा कि बिहार में बेहतरीन उत्पादन के बाद भी सब्जियां बाजारों तक नहीं पहुंच पाती जबकि अन्य विकसित राज्यों में ये सुविधा उपलब्ध है. ऐसे में अगर बिहार के फल और सब्जियों का निर्यात दूसरे देशों में होगा तो इसका सीधा फायदा किसानों को होगा. उन्होंने बताया कि एयर कार्गों की मदद से फल और सब्जियों का निर्यात समय रहते विदेशों में हो सकेगा इससे किसानों का आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी.
गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में पटना हवाई अड्डा के निदेशक का एक पत्र भी कस्टम विभाग को प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि घरेलू उड़ान भरने वाले विमानों के कार्गो से फल व सब्जी को देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों तक भेजा जाएगा. उसके बाद उसे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से खाड़ी व यूरोप के देशों में भेजा जाएगा.
Input : Live Cities