मुजफ्फरपुर शहर में हो रही ताबड़तोड़ लूट और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के दिशा निर्देश पर विशेष जांच दल ने 18 शातिर अपराधियों को हथियारों समेत कई चोरी और लूट की गाड़ियों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। माना जा रहा है वरीय पुलिस अधीक्षक के इस बड़ी कार्रवाई से लूट और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगा।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह शातिर लुटेरे NH पर राहगीरों से हथियार के बल पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कौर ने बताया कि कई थाना क्षेत्रों में लूटपाट और चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया, जिसमें कांटी, सदर, अहियापुर, बोचहां, करजा एवं मीनापुर थाना प्रभारी शामिल किए गए। 20 अगस्त की रात्रि 10:00 बजे सूचना मिली कि कांटी थाना क्षेत्र स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल के पीछे कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही विशेष जांच दल ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर कांटी थाना क्षेत्र के गैलेक्सी हॉस्पिटल के पीछे फ्रीडम मोटर गैराज की घेराबंदी कर ली। पुलिस की छापेमारी देख उपस्थित अपराधी भागने का प्रयास करने लगे पर पुलिस की चुस्ती फुर्ती के कारण नौ अपराधियों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।
हिरासत में लिए गए 9 अपराधियों में से 4 के पास से अवैध आग्नेयास्त्र और 11 कारतूस बरामद किया गया। अपराधियों की पुष्टि होने के बाद सभी से पूछताछ की गई जिस के दौरान उक्त गैराज से ही लूट व चोरी की एक i10 कार, 1 जे़न कार, एक बोलेरो कार, सात मोटरसाइकिल वह एक स्कूटी बरामद की गई।
पुलिस के पूछताछ में अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ निवासी अजय कुमार सिंह के पुत्र विशाल राज ने बयान दिया कि- “हम लोग यहां पर बैठकर काठी एवं दरभंगा रोड में लूट की योजना बना रहे थे और हम लोगों का एक दल एक लूटे गए स्काॅर्पियो से लूटपाट करने हेतु दरभंगा रोड की ओर गया है”।
यह पता चलते ही पुलिस दल द्वारा कांटी थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव के अभिषेक शाही के घर से एक अपराध कर्मी गुलशन कुमार को एक लक्षित पिस्तौल और एक स्कूटी एक टेंपो एक टाटा सूमो एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
अपराधियों की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर की गई कार्यवाही में रायपुर थाना के विजय छपरा गांव के सामने स्थित एन एच से एक उजला स्काॅर्पियो पर सवार चार अपराध कर्मियों को एक लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया, मोतीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के मेघनाथ राय के घर से करजा थाना से लूटी गई एक टाटा जेस्ट कार तथा एक पिक अप वैन बरामद किया।
जैतपुर ओपी क्षेत्र के बुझा थाना से लूटी गई एक ट्रैक्टर कांटी थाना के दामोदरपुर गांव से तीन मैजिक गाड़ी एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा की गई इस ताबड़तोड़ छापेमारी में कुल 18 अपराध कर्मियों को 23 लूट एवं चोरी किए वाहनों के साथ छ: लोडेड पिस्तौल एवं 14 राउंड जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर एक बड़े लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। बताया जाता है गिरफ्तार अपराधियों में गाड़ियों के प्राप्तकर्ता और गाड़ियों की असली नंबर को मिटाकर नकली नंबर पंच करने एवं उन्हें बेचने खरीदने में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि बरामद सभी गाड़ियां एवं अग्नि अस्त्र हिरासत में लिए गए मोहम्मद हसनैन मोहम्मद लड्डू एवं विशाल राज के पास एवं उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अन्य अपराधियों के पास से बरामद की गई है।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर DSP पश्चिमी के नेतृत्व में की गई इस बड़ी कार्रवाई के दौरान अहियापुर थाना के दस, बोचहां थाना के पांच, करजा थाना के तीन एवं कांटी थाना के पांच मामलों का उद्भेदन किया गया वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से मुजफ्फरपुर जिले के कुल 23 लूट और डकैती से संबंधित कांडों का उद्भेदन भी हुआ है।
गिरफ्तार किए गए अपराध कर्मियों का नाम और पता
1. वहीदुल हसन उर्फ लड्डू, पिता-नूर हसन, दामोदरपुर, थाना-कांटी
2. प्रिंस कुमार उर्फ गोलू, पिता- अनिल झा, शाहबाजपुर, थाना-अहियापुर
3. रवि कुमार, पिता -उमा चौधरी, अहियापुर चौक, थाना-अहियापुर
4. नंदलाल कुमार, पिता-योगेश्वर राय, सदातपुर, थाना-कांटी
5. जिल्रलुर रहमान उर्फ जावेद, पिता जियाउर रहमान, थाना-नानपुर, जिला-सीतामढ़ी वर्तमान पता-तेगिया मस्जिद के पास, थाना अहियापुर
6. उदय कुमार झा, पिता-मिथिलेश झा, चिकनौटा, थाना-करजा
7. मनोज कुमार, पिता-नंदकिशोर त्रिपाठी, चैनपुर, थाना-बरुराज, मुजफ्फरपुर
8. अमन कुमार, पिता-सुधीर, पिता-सुधीर, अनंत कमतौल, थाना-कुढ़नी
9. नितेश राज उर्फ विक्की, पिता अखिलेश्वर कुमार, शांति विहार कॉलोनी, गरम चौक, थाना-कांटी
10. अमन कुमार, पिता-रंजीत कुमार ठाकुर, रुपौली रामपुर साह, थाना-कांटी
11. दीप प्रकाश कुमार उर्फ संतोष, पिता-अरुण साह, चकबरकुवा, थाना-कांटी
12. विशाल राज पिता अजय कुमार सिंह आदर्श ग्राम थाना अहियापुर
13. हसनैन अली, पिता-मोहम्मद शब्बीर अली, सदातपुर, थाना-कांटी
14. गुलशन कुमार, पिता-दिलीप कुमार, शाहबाजपुर, थाना-अहियापुर
15. रविंद्र साहनी, पिता-लालदेव सहनी, विजय छपरा, थाना-अहियापुर
16. रामकुमार गुप्ता उर्फ बाबा, पिता-स्व. रामसेवक प्रसाद गुप्ता, कर्पूरी नगर, आश्रम घाट, थाना-नगर, जिला-मुजफ्फरपुर
17. मोहम्मद रियाजुल, पिता-मोहम्मद खुदाउद्दीन, शाहपुर, थाना-कांटी
18. राजकांत, पिता-जामुन साह दामोदरपुर, थाना-कांटी, जिला-मुज़फ्फरपुर