मुजफ्फरपुर मे सरकारी काम से आए असम के एक वेटरनरी डॉक्टर टाउन थाना क्षेत्र के सरैयागंज टावर चौक के पास स्थित IDBI बैंक से रुपये निकालने के बाद रहस्मयी तरीके से गायब हो गए। वे 2 सितंबर को बैक से पैसा निकाले थे. उसके बाद उनका मोबाइल लगातार बंद आ रहा हैं। वहीं डॉक्टर की पत्नी वहीदा रहमान असम से आकर अनहोनी की शंका जताते हुये शिकायत दर्ज कराकर टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान से मिलकर अपने पति की शीघ्र बरामदगी की गुहार लगाई हैं।
29 अगस्त को आए थे मुजफ्फरपुर
दैनिक भास्कर के एक रिपोर्ट के अनुसार, लापता हुये डॉक्टर की पत्नी वहीदा रहमान बताया की, उनके पति हबिबर रहमान असम सरकार में फिल्ड वेटनरी डॉक्टर हैं। वे असम के बरपेटा जिले के हावली थाना क्षेत्र के हावली टाउन की रहने वाली हैं। डॉ. हबिबर रहमान 29 अगस्त 2022 को किसी सरकारी कार्य से मुजफ्फरपुर आए हुये थे। उन्होंने 2 सितंबर को सरैयागंज टावर चौक के पास स्थित IDBI बैंक से करीब 2 बजे 80 हजार रुपये निकाले। उस समय उन से बात भी हुई थी। लेकिन उसके बाद से बातचीत नहीं हुई। और आचानक उनका मोबाइल फोन बंद आने लगा।
वाहिदा रहमान ने बताया की,जब उनके पति ने बैंक से रुपये निकाला तो उसका मैसेज उनके मोबाइल पर आया था. जिससे उनको पता चला कि बिहार के मुजफ्फरपुर मे सरैयागंज टावर चौक स्थित IDBI बैंक से पैसो का निकासी हुआ हैं। बैंक से पैसे निकालने तक दोनों ने बातचीत की । लेकिन जब दोपहर 2 बजे के बाद अचानक से मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया तो अनहोनी की अशंका सताने लगा। जिसके बाद वे अपने परिवार के साथ अन्य सदस्यों के साथ मुजफ्फरपुर के नगर थाना पहुँच कर शियायात दर्ज कराई और पति की शीघ्र बरामदगी की गुहार लगाई हैं।
महिला ने बताया की, अचानक से उनके पति के इस तरह से लापता हो जाने से वो काफी घबराई हुई हैं। समंझ नहीं आ रहा है कि क्या करें। किसी तरह की कोई बात भी नहीं थी स्पष्ट हो रहा हैं। मन मे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब तो पुलिस पर ही भरोसा हैं की उनके पति को जल्द खोज दें।