माड़ीपुर रॉयल एनफील्ड एजेंसी के पास बीच सड़क पे लगे स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराकर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, आपको बताते चले इस पोल पे स्ट्रीट लाइट नही लगी है जिस वजह से अंधेरा रहता है और ये पोल सड़क के बीचोबीच है। और इतना व्यस्त सड़क होने के बाद भी आरसीडी द्वारा इस रोड पे डिवाइडर नही बनाया गया है और न बेकार पड़े पोलों को हटाया गया है।
देखे वीडियो :
Citizen Journalist : Manu Singh