बेतिया में प्रेमिका से मिलकर मोबाइल देने उसके घर पहुंचे युवको को लेने के देने पड़ गए। दरअसल ग्रामीणों ने दोनों मनचले युवको को पकड़कर पोल से बांध दिया और फिर दोनों के आधे सिर को मुंडवा दिये व चेहरे पर चुना पोत जूते की माला पहनाकर जमकर पिटाई कर दी। वहीं किसी ने इस घटना का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हैं।
दोस्त के साथ मोबाइल देने आया था
जानकारी के मुताबिक यह मामला बेतियाँ के नरकटियागंज शिकारपुर थाना के गुदियानी गाँव का हैं। जहाँ एक प्रेमी शुक्रवार की रात को अपने एक दोस्त के साथ अपनी प्रेमिका को मोबाइल देने उसके गाँव पहुंचा था। तभी कुछ ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।
क्या हैं वीडियो में
वायरल हो रहा वीडियो 2 मिनट का हैं जिसमे दोनों युवक पोल से बंधे नजर आ रहे हैं। और पीछे से ग्रामीण उनसे पूछ रहे हैं कि बताओ क्या करने यहाँ आए थे? जिसके जवाब में एक युवक ने बोला की, गर्लफ्रेंड को मोबाइल देने आया था। तभी किसी ने कहा की, ‘बोलो, अपनी बहन को मोबाइल देने आए थे।’ और लोग दोनों की जमकर पिटाई नजर आ रहे हैं।
पुलिस कर रही हैं जाँच
इस विडियो के वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि, अभी वायरल वीडियो की जांच की जा रही हैं। वीडियो कहाँ का हैं, यह भी पता लगाया जा रहा है। और वहीं नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा की, वीडियो की सत्यता के लिए आसपास के सभी थानों को सूचना दे दी गयी हैं। अभी तक वायरल वीडियो कहाँ का है, इसका प्रमाण नहीं मिले हैं। जांच पड़ताल अभी की जा रही है। शीघ्र ही इसका खुलासा किया जाएगा।