जिला के मोतीपुर प्रखंड के बरुराज थाना के कोरिगावां गांव से एक बड़ी रोमांटिक खबर मिल रही हैं. देर रात कार से बकरे चुराने आए कुछ लोगों को बकरे चुराना महंगा पड़ गया है. ग्रामीणों ने उस गिरोह को धर दबोचकर जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जानकारी हो की देर रात ग्रामीणों ने बकरा चोर गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया. चोर लग्जरी कार से बकरा चोरी करने आए थे. लोगों ने कार के साथ पकड़े गए चोरों की जमकर धुनाई की. फिर आज सुबह ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है.

Goat, Thieves, Muzaffarpur

इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ललन शर्मा ने बताया कि कार के साथ पकड़े गए संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

ग्रामीणों ने बताया कि आस-पास के गांवों से काफी संख्या में बकरे की चोरी हुई है. लोगों का कहना है कि कार सवार चोर बकरे की चोरी कर रहा है. देर रात लोगों ने बकरा चोरी कर भागने के प्रयास में लगे थे. लेकिन इसकी भनक ग्रामीणों को लग गयी. फिर ग्रामीणों ने कार सवारों को घेर लिया. इस दौरान कई चोर कार से उतर कर भाग निकले.

वहीं ग्रामीणों ने गोलबंद होकर दो चोर को दबोच लिया. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं हो पाई थी. चोरों की धुनाई आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Input : Live Cities

Previous articleभाजपा सांसद का बेटा शराब पीते गिरफ्तार, पार्टी नेता ने कहा- बिहार में कानून का राज
Next articleआवासीय विद्यालय में नामांकन को 29 अप्रैल को होगी परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here