Bihar : बेगूसराय जिले के बछवाड़ा मे रात को तीन बच्चो वाली प्रेमिका से मिलने पहुँचे प्रेमी को भारी पड़ गया। दरअसल गाँव वालों ने प्रेमी को देख बंधक बना लिए और अगले सुबह दोनों की शादी करवा दी।
जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय जिले के गोधना गाँव की रहने वाली 40 वर्षीय महिला को फतेहा गांव निवासी, जांच घर में लैब टेक्नीशियन 32 वर्षीय महेश कुमार से प्यार हो गया था। जिसके बाद महेश अपनी प्रेमिका से मिलने बुधवार के दिन रात को उसके गाँव गोधना पहुंचा था जिसे देख ग्रामीणों ने पकड़ कर बंधक बना लिया। सुबह होते होते यह बात जंगल में आग की तरह पूरे गाँव मे फैल गई। और कुछ ही देर मे गांव के लोगों की भीड़ लग गई। पूछताछ के दौरान दोनों प्रेमी युगल जोड़ी ने एक-दूसरे से प्यार करने की बात बताई। जिसे सुन, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधि समेत परिजनों ने सर्वसम्मति से दोनो की शादी कराने का निर्णय लिया।
पति ने दी शादी की रजामंदी
महिला के पति सुखदेव साह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता हैं। जब उसको दिल्ली फोन पर इस बात की सूचना दी गई तो उसने कहा की- ‘अगर वह अपने प्रेमी के साथ हीं रहना चाहती हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं हैं।’ उसकी खुशी मे ही मेरी खुशी हैं। जिसके बाद गुरुवार को महिला की उसके प्रेमी के साथ गाँव के मंदिर में शादी करा दी गई।
विडियो:
दादी के साथ रहेंगे तीनों बच्चे
शादी के बाद दोनों दंपती बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर गांव फतेहा चला गए। महिला की दो बेटी और एक बेटा हैं। तीनों बच्चे अपनी दादी के साथ गोधना में रह रहे हैं।