बिहार में भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव मे इस बार बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना ही उनका प्रमुख लक्ष्‍य हैं।

निषाद आरक्षण पर बोले सहनी

वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने गुरुवार की शाम जिला मुख्यालय मे पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुये कहा की,” हमारी लड़ाई दिल्ली से हैं, निषाद समुदाय को आरक्षण दिलाना ही हमारा लक्ष्य हैं।”

मोदी पर भी निशाना साधा

मुकेश सहनी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित पर निशाना साधते हुये कहा की हर चुनाव में वे वादा करते हैं लेकिन चुनाव के बाद अपने वादे को भूल जाते हैं। साथ हीं सहनी ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में जब हम योगी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे तब बीजेपी को एहसास होगा कि निषाद समुदाय भाजपा से कट चुका हैं।

2024 लोकसभा चुनाव पर बोले सहनी

उत्तरप्रदेश मे योगी सरकार की हार होने के बाद भाजपा को अहसास हो जाएगा कि निषाद समुदाय को आरक्षण देना ही होगा। और मुकेश सहनी ने चेतावनी भी दी कि अगर बीजेपी सरकार ने निषाद समुदाय को आरक्षण नहीं दिया तो 2024 के लोकसभा चुनाव में वीआईपी पार्टी उनका विरोध करेगी ।

उनके कई उम्मीदवारों का नामांकन हुआ रद्द

मुकेश सहनी ने कहा की यूपी में 5 महीने पहले ही हमारी पार्टी सामने आई हैं और हम मजबूती से इस चुनाव को लड़ रहे हैं, वीआईपी पार्टी ने 102 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे लेकिन चुनाव आयोग व सरकार ने कई सारी सीट पर हमारे उम्मीदवारों का नामांकन को रद्द कर दिया हैं और अब हम सिर्फ 55-56 सीटों पर हीं चुनाव लड़ रहे हैं।और कम से कम 24 सीटों पर पार्टी जीतेगी ।

Previous articleविडियो: भाजपा विधायक की मांग, मुसलमानों से वोटिंग अधिकार छीने सरकार, इस्लाम को मानवता का दुश्मन
Next articleमुजफ्फरपुर मे नशाखुरानी गिरोह का आतंक : 2 लोगों को बेहोश करके लूटने के बाद सड़क किनारे फेंका