सिपाही की विधवा को नौकरी के बदले शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने की बात करते सार्जेंट मेजर का कथित ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन का तेवर तल्ख है। शुक्रवार को मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार धीरज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीजी और डीजीपी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने इंस्पेक्टर सह सार्जेंट मेजर कामेश्वर दास पर अविलंब कार्रवाई की मांग की।

DEMO PHOTO

 

जिस महिला के साथ सार्जेंट मेजर की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है, उसके पति मुजफ्फरपुर रेल पुलिस में सिपाही थे। पांच वर्ष पूर्व हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई थी। महिला की कुछ दिनों पहले अनुकंपा पर बहाली हो गई है। अभी वह ट्रेनिंग कर रही है।

अनुकंपा पर नौकरी से पहले का है ऑडियो 

करीब बारह मिनट के वायरल ऑडियो में सार्जेंट मेजर पर आरोप है कि वह महिला को अपने घर आने को कह रहा है। ऑडियो में सार्जेंट मेजर न सिर्फ अश्लील बातें कर रहे हैं, बल्कि महिला पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव भी डाल रहा है। ऑडियो के वायरल होने के बाद मेंस एसोसिएशन की ओर से पूरे मामले की जांच कराई गई। उस महिला से भी बात की गई जिसके साथ सार्जेंट मेजर बात कर रहा है। महिला ने ऑडियो उसी के होने की पुष्टि की। साथ ही आरोप लगाया कि उसे सार्जेंट मेजर द्वारा लगातार तंग किया जा रहा है। एसोसिएशन के मुताबिक ऑडियो तब का है जब महिला अनुकंपा पर नौकरी के लिए भाग-दौड़ कर रही थी।

CLICK ON IMAGE FOR MORE DETAILS

एसोशिएशन ने कार्रवाई की मांग की 

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मैनुअल में ऐसा प्रावधान है कि बगैर प्रोसिडिंग के पुलिसकर्मी को बर्खास्त किया जा सकता है। इसी नियम के तहत सार्जेंट मेजर पर कार्रवाई की जाए। उसकी गिरफ्तारी तत्काल सुनिश्चित की जाए।

इस मामले में एडीजी एसके सिंघल ने कहा की मुजफ्फरपुर रेल एसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी।

Input : Live Hindustan

Previous articleLJP सांसद वीणा देवी के बेटे की सड़क हादसे में मौत, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
Next articleएमडीडीएम कॉलेज में मधुबनी पेंटिंग की पढ़ाई होगी शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here