Patna:एक कहावत है-‘मन चंगा तो कठौती में गंगा ‘। छठ के इस वायरल वीडियो को देखकर आप प्रचलित मुहावरे को बदल कर कह सकते हैं कि मन चंगा तो बक्से में गंगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। छोटे-से लोहे के बक्से (ट्रंक) में पानी भरकर डुबकी लगाती इस व्रती को देखकर ऐसा लगता है कि मन में सच्ची आस्था हो तो साधना के लिए साधन की कोई बंदिश नहीं होती। भक्ति भाव से किया गया हर जतन भगवान को प्रिय है।

टायर का बड़ा-सा ट्यूब डालकर की पूजा-अर्चना
कोरोना काल में छठ का अनुष्ठान पूरा करने के लिए इस बार ज्यादातर लोगों ने घर में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की थी। बहुत-से लोगों ने घर की छत पर टायर का बड़ा-सा ट्यूब डालकर उसमें पानी भर कर छठ का अनुष्ठान पूरा किया। कुछ लोगों ने घर के आसपास की खाली जगह पर अस्थायी तालाब बनाकर पूजा-अर्चना की।

कोरोना को लेकर घाटों पर कम रही भीड़
इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पिछले साल की तुलना में कम भीड़ रही। प्रशासन की तरफ से भी लोगों से अपील की गई थी कि संभव हो तो घर में अर्घ्य देने की व्यवस्था करें। घाटों पर कम भीड़ लगाएं। छठ घाटों पर कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बड़ी चुनौती थी, इसलिए छठ घाटों पर न आने की अपील की गई थी।

Previous articleसरकार ने नहीं दिया ध्यान तो ग्रामीणों ने खुद बना दिया चचरी पुल, अब मांग रहे पक्का पुल बनाने की इजाजत
Next articleदानापुर विधायक रीतलाल ने शपथ के बाद कहा- मैं बाहुबली था, हूं और रहूंगा