भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जड़ हीं दिया। कोहली के बल्ले से ये शतक 1019 दिन के इंतजार के बाद निकला हैं।

61 गेंद मे बनाए 122 रन

विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में निकला था, वहीं, विराट ने अब एशिया कप 2022 के सुपर 4 के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़े। कोहली ने 61 गेंदों में 12 चौके और 06 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए। । इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 200 का रहा, जो अपने आप में बहुत बड़ी बात हैं।

भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाले विराट कोहली पहले खिलाड़ी हैं। उनसे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर ल्यूक राइट का था, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 99 रन की पारी खेली थी। वहीं, अब विराट कोहली ने आज 61 गेंदों में 122 रन की नाबाद पारी खेली हैं। इसके अलावा वे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

Previous articleभिखारी ठाकुर की नाट्य मंडली के सदस्य रहे पद्मश्री रामचंद्र माझी का निधन
Next articleकौन बनेगा करोड़पति मे बिहार की रजनी ने जीती 50 लाख, 75 लाख के सवाल पर क्विट की गेम