विवाहविवाह पंचमी : राम-जानकी मंदिर में बजती रही शहनाई, भगवान राम और मां सीता की निकाली गई भव्य झांकी में देश-दुनिया से 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया भाग

जयनगर बॉर्डर से मात्र 29 किमी दूर जनकपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध रामजानकी मंदिर में पुरुषोत्तम राम व जगत जननी सीता का महाविवाह त्रेतायुग की तर्ज पर संपन्न हुआ। कड़ाके की ठंड को परवाह किए बिना हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु भगवान राम व माता सीता की महाशादी को हमेशा के लिए अपनी आंखों में समेटने के लिए बेताब दिखे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। महिला श्रद्धालुओं की संख्या पुरुष श्रद्धालुओं की अपेक्षा अधिक देखी गई।

मंदिर व शहर के कोने-कोने में बज रही शहनाई ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शादी के समय आसमां से फूलों की बारिश की गई। देखने से ऐसा प्रतीत होता था की जैसे त्रेतायुग मंे पुरुषोत्तम राम व जगत जननी सीता की शादी हुई थी। अयोध्या से आई बारात में कोई लक्ष्मण बने थे तो कोई हनुमान। वहीं, लोगों का उत्साह देखते बन रहा था।

रणभूमि मैदान में धनुष यज्ञ अाैर जयमाला का आयोजन
रणभूमि मैदान में धनुषयज्ञ व जयमाला हुआ। वहीं, मां जानकी मंदिर से भगवान की डोली निकाली गई। इसके बाद रात्रि में भगवान राम जानकी का ऐतिहासिक विवाह हुआ। जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर के महंथ राम रोशन दास नेे कहा कि पौराणिक विधि से पुरुषोत्तम राम और जगत जननी सीता की महाशादी हुई। वहीं, किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो को लेकर मंदिर परिसर व पूरे जनकपुर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी।

Previous articlePatna Junction स्थित फ्लाईओवर से जुड़ेगी मल्टीलेवल पार्किंग, जंक्शन जाने के लिए बनेगा फुट ओवर ब्रिज
Next articleबालू या गिट्टी लोड करने पर जब्त हो जाएगी गाड़ी, बिहार में ट्रक वाले हो जाएं सावधान