मुजफ्फरपुर: बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से सारी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया हैं। इस बार कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान मे हैं. जिसमे से 10 पुरुष व 3 महिला उम्मीदवार हैं।

कड़ी सुरक्षा में बूथों पर पड़ेंगे वोट

जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया की, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारीयां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 15 कंपनी अद्र्धसैनिक बलों को इस उपचुनाव ड्यूटी में लगाया गया हैं। और उप चुनाव के लिए 350 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सारे मतदान केंद्रों पर करीब 15 सौ से अधिक चुनाव कर्मी लगाए गए हैं।

1200 मतदाताओं पर एक बूथ का गठन

चुनाव आयोग के मुताबिक, बोचहां उपचुनाव को लेकर करीब 1200 मतदाताओं पर एक बूथ का गठन किया गया हैं। 1250 मतदाताओं से अधिक मतदाता वाले बूथों के साथ ही सहायक मतदान केंद्र का गठन किया गया हैं। मतदान ईवीएम के द्वारा हीं होगा।

त्रिकोणीय मुकाबले की आसार

बोचहां विधानसभा सीट के लिए 13 उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान मे हैं. जिसमे से 10 पुरुष व 3 महिला उम्मीदवार हैं। यहाँ त्रिकोणीय मुकाबले की आसार हैं जिसमे भाजपा ने बेबी कुमारी, राजद ने अमर पासवान को और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने गीता कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया हैं।

16 अप्रैल को होगी वोटों की गिनती

12 अप्रैल को होने वाले बोचहां विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट 16 अप्रैल को आएगा। जिसमे 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

Previous articleमुजफ्फरपुर : बस ने बाइक में मारी टक्कर, एक महिला की मौत व दो लोग घायल
Next articleकानपुर: ACP ने लड़की छेड़ रहे शोहदे को महज 5 सेकेंड मे जड़े 5 झन्नाटेदार थप्पड़ ; वीडियो वायरल