बीसीसीआई की ओर से आईपीएल की दीवानगी बढ़ाने के लिए मुजफ्फरपुर के जिला स्कूल खेल मैदान में सबसे बड़ा फैन पार्क लगाया जाएगा। इस सीजन में बिहार का पहला फैन पार्क मुजफ्फरपुर में होगा। फ्री एंट्री वाले इस फैन पार्क में आगामी 27 मई को आईपीएल सीजन-11 के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। बीसीसीआई से जुड़ी इवेंट कंपनी डीएमए ने मुजफ्फरपुर समानांतर क्रिकेट एसोसिएशन (पंकज गुट) को फैन पार्क बनाने के लिए पत्र भेजा है। पत्र मिलते ही एसोसिएशन के अधिकारी जिला स्कूल मैदान में फैन पार्क को बड़े और बेहतर स्तर पर तैयार करने में जुट गए हैं।
डीईओ से मिली हरी झंडी:
एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार व सचिव नीरज शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि बीसीसीआई की योजना अपने फैन पार्क को बड़े एवं बेहतर स्तर पर तैयार करने की है। ताकि जिले के क्रिकेट प्रेमियों तक इनकी पहुंच बन सके। सचिव श्री शर्मा ने बताया कि जिला स्कूल मैदान के लिए जिला शिक्षा विभाग से हरी झंडी मिल गई है। डीईओ ने शुक्रवार को एनओसी के लिए जिला स्कूल के प्राचार्य को पत्र लिखा है। इस आयोजन के लिए मुजफ्फरपुर के नये डीएम व एसएसपी को पत्र दिया जाएगा।
मुजफ्फरपुर में दूसरी बार बनेगा फैन पार्क:
आईपीएल फैन पार्क की शुरुआत 2015 में की गई थी। बिहार में मुजफ्फरपुर और पटना में बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल के मैचों का प्रसारण किया गया था। मुजफ्फरपुर के जिला स्कूल खेल मैदान में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रशंसकों की भीड़ जुटी थी। इससे मुजफ्फरपुर के दर्शकों को स्टेडियम जैसा माहौल मिला था। बीसीसीआई से आये प्रतिनिधि काफी गदगद हुए थे। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आईपीएल का फैन पार्क बनाया गया था।

फैन पार्क में क्रिकेटर पर प्रशासिनक अधिकारी होंगे सम्मानित:
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पंकज ने बताया कि बीसीसीआई के निर्देश के आलोक में फैन पार्क के वीआईपी पेवेलियन में खेल से जुड़े कई प्रशासिनक अधिकारियों के अलावा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों को सम्मानित किया जाएगा।
Input : Live Hindustan