31 अक्टूबर को खत्म हो रही डीजल अनुदान की अवधि 15 दिनों तक बढ़ा दी गई है। अब किसान डीजल अनुदान का लाभ लेने के लिए 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। कृषि विभाग तीसरी बार डीजल अनुदान के तिथी में बढ़ोत्तरी किया है। इससे पहले एक महीने, फिर दो और अब 15 दिनों के लिए डीजल अनुदान में आवेदन करने की तिथि बढ़ाई गई है। कृषि विभाग के मुताबिक करीब 40 हजार किसानों को डीजल अनुदान का लाभ दिया गया है।

