तीन दिनों से निगम के तीन वाटर पंप सुबह-सुबह बटलर फीडर में फॉल्ट के कारण ठप हो जा रहे हैं। इससे घंटों पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है। रविवार को भी बिजली गुल होने से सुबह दस बजे तक लोग बिजली-पानी के लिए तरसते रहे। सर्किट हाउस पंप (नया व पुराना) और माड़ीपुर पीडब्ल्यूडी पंप के ठप होने से तीन वार्ड के लगभग 20 हजार से ज्यादा आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है। बिजली कटौती के कारण घरों के निजी पंप भी नहीं चल पा रहे हैं।
वहीं, शहर के अधिकांश मोहल्लों में वाटर लेयर में लगातार गिरावट के कारण अब निगम से वाटर सप्लाई की मांग बढ़ गई है। इसकी आपूर्ति बाधित होने से लोगों की बेचैनी बढ़ जा रही है। माड़ीपुर पावर हाउस चौक के सुधीर कुमार कहते हैं कि तीन दिनों से लोगों को सुबह-सुबह भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली-पानी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। पीने के पानी के लिए लोगों को रतजगा करना पड़ता है। अहले सुबह मोटर चालू कर पानी भरते हैं।
मोहल्ले के मुख्तार ताबिश कहते हैं कि जिनके घर सबमर्सिबल बोरिंग है, वह भी बिजली गुल होने पर सुबह-सुबह बाल्टी लेकर चापाकल पर दौड़ लगाते हैं। पर, वहां इतनी लंबी लाइन होती है कि एक बाल्टी पानी भरने में एक घंटा लग जाता है। दिनेश गुप्ता बताते हैं कि तीन दिनों से लगातार सुबह- सुबह ही बिजली चली जा रही है। इसके कारण भारी संकट है। इस बारे में एस्सेल के पीआरओ राजेश रंजन कहते हैं कि ऐसी शिकायत अभी तक नहीं मिली है। यदि ऐसी शिकायत है तो जानकारी लेकर इसे दुरुस्त कराया जाएगा।
Input : Live Hindustan