अरवल : पत्नी ने मायके और ननिहाल से मिली लाखों की संपत्ति अपने पति के नाम नहीं की तो उसकी गला दबाकर पति ने हत्या कर ट्रॉली बैग मे शव डालकर 5 किमी दूर फेंक दिया।

जानकारी के मुताबिक, करपी थाना क्षेत्र के रामगढ़ माली गाँव के बधार में बुधवार की रात मे एक ट्रॉली बैग में अज्ञात महिला का शव मिला। गुरुवार की सुबह शव की पहचान सावित्री देवी के रूप में की गई। मृत युवती का ससुराल कलेर के बुलाकी बीघा गाँव में है। जबकि उसका मायका मधुश्रवा मठिया में बताया जा रहा हैं।

शादी के बाद से हीं संपत्ति को लेकर था विवाद

पुलिस के अनुसार सावित्री के शादी के बाद से हीं उसके पति मिहिर कुमार के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं सरवां गांव निवासी मृतिका सावित्री के ममेरे भाई राजनंदन ने पुलिस को बताया कि सावित्री के पति मिहिर ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की हैं। आरोपित मिहिर कुमार अरवल ब्लॉक में रोजगार सेवक हैं । राजनंदन के बयान पर मिहिर समेत कई अन्य पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई हैं।

इकलौती संतान थी सावित्री

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सावित्री इकलौती संतान थी।और उसके पिता बोकारो मे नौकरी करते थे । बोकारो में पिता ने उसके नाम से जमीन खरीदी थी। इकलौती संतान होने के कारण उसके पास बैंक बैलेंस भी था। पति बैंक में जमा राशि को निकालकर उसे देने का हमेशा दबाव बनाता था। दोनों की शादी 2010 में हुई थी उनका एक 10 साल का बेटा भी हैं।

Previous articleपंजाब नेशनल बैंक में निकली कई पदों पर वैकेंसी, 7 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन
Next articleतीन बच्चो की माँ से मिलने पहुँचे प्रेमी को पकड़कर ग्रामीणों ने कराई शादी