डाइरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” 11 मार्च को देश के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 1990 मे हुये कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर बनी यह फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा की विषय बनी हुई हैं। इस फिल्म का भले ही ज्यादा प्रमोशन नहीं हुआ, लेकिन उसके बावजूद भी “द कश्मीर फाइल्स” सफल साबित होती दिख रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही हैं। इस फिल्म ने 4 दिनों मे भारत मे 42.20 करोड़ का कमाई की हैं।

“द कश्मीर फाइल्स” के रिलीज के बीच मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को लोगों का बहुत गुस्सा का सामना करना पड़ा। दरअसल “द कश्मीर फाइल्स” के डाइरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक ट्वीट में कहा था कि इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं होने कारण उन्हें द कपिल शर्मा शो में नहीं बुलाया गया।

Image

वीवेक रंजन अग्निहोत्री के इस ट्वीट के सामने आते ही लोगों का गुस्सा कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके शो पर फूट पड़ा था और भारी तदात मे सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कपिल शर्मा के शो को बॉयकॉट करने और बंद करने की की मांग उठने लगी। तब कपिल शर्मा ने ट्वीट कर लोगों से एक तरफा कहानी पर विश्वास ना करने की अपील की थी। लेकिन अब इस विवादित मुद्दे पर मशहूर एक्टर अनुपम खेर का भी बयान सामने आया हैं।

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर बताया हैं कि आखिर “द कपिल शर्मा शो” पर अपनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” का प्रमोशन क्यों नहीं हुआ। अनुपम खेर ने इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि वह द कपिल शर्मा शो पर अपनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” का प्रचार नहीं करना चाहते थे क्योंकि यह एक गंभीर फिल्म है और कपिल शर्मा का शो एक कॉमेडी शो हैं।और इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने आगे यह भी बताया कि “द कश्मीर फाइल्स” की टीम को दो महीने पहले हीं शो में आने के लिए कह दिया गया था। लेकिन मैंने अपने मैनेजर हरमन से कहा कि “यह मूवी बहुत हीं गंभीर मुद्दे पर बनी हैं इसलिए मैं शो मे नहीं जा सकता।” अभिनेता अनुपम खेर ने बताया कि “हमने हीं कॉमेडी टॉक शो में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रमोट करने से इंकार कर दिया था।”

कपिल शर्मा ने इंटरव्यू क्लिप साझा कर टिवीटर पर लिखी ये बात

कमेडियन कपिल शर्मा ने अभिनेता अनुपम खेर के इंटरव्यू का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए यह लिखा कि “मेरे खिलाफ सभी झूठे आरोपों को स्पष्ट करने के लिए धन्यवाद पाजी और उन सभी दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी। खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए।”

Previous articleबिहार की शान ईशान किशन आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़े, फ्रेंचाइजी ने विडियो शेयर कर किया स्वागत
Next articleशुभम कुमार को बिहार कैडर मिलने पर खुशी से झूम उठा उनका स्कूल; आईएएस टॉपर बनने के बाद स्कूल के प्यून,रसोइया से लेकर सारे शिक्षको को पैर छूकर किया था प्रणाम