डाइरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” 11 मार्च को देश के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 1990 मे हुये कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर बनी यह फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा की विषय बनी हुई हैं। इस फिल्म का भले ही ज्यादा प्रमोशन नहीं हुआ, लेकिन उसके बावजूद भी “द कश्मीर फाइल्स” सफल साबित होती दिख रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही हैं। इस फिल्म ने 4 दिनों मे भारत मे 42.20 करोड़ का कमाई की हैं।

“द कश्मीर फाइल्स” के रिलीज के बीच मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को लोगों का बहुत गुस्सा का सामना करना पड़ा। दरअसल “द कश्मीर फाइल्स” के डाइरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक ट्वीट में कहा था कि इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं होने कारण उन्हें द कपिल शर्मा शो में नहीं बुलाया गया।
वीवेक रंजन अग्निहोत्री के इस ट्वीट के सामने आते ही लोगों का गुस्सा कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके शो पर फूट पड़ा था और भारी तदात मे सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कपिल शर्मा के शो को बॉयकॉट करने और बंद करने की की मांग उठने लगी। तब कपिल शर्मा ने ट्वीट कर लोगों से एक तरफा कहानी पर विश्वास ना करने की अपील की थी। लेकिन अब इस विवादित मुद्दे पर मशहूर एक्टर अनुपम खेर का भी बयान सामने आया हैं।
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर बताया हैं कि आखिर “द कपिल शर्मा शो” पर अपनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” का प्रमोशन क्यों नहीं हुआ। अनुपम खेर ने इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि वह द कपिल शर्मा शो पर अपनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” का प्रचार नहीं करना चाहते थे क्योंकि यह एक गंभीर फिल्म है और कपिल शर्मा का शो एक कॉमेडी शो हैं।और इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने आगे यह भी बताया कि “द कश्मीर फाइल्स” की टीम को दो महीने पहले हीं शो में आने के लिए कह दिया गया था। लेकिन मैंने अपने मैनेजर हरमन से कहा कि “यह मूवी बहुत हीं गंभीर मुद्दे पर बनी हैं इसलिए मैं शो मे नहीं जा सकता।” अभिनेता अनुपम खेर ने बताया कि “हमने हीं कॉमेडी टॉक शो में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रमोट करने से इंकार कर दिया था।”
कपिल शर्मा ने इंटरव्यू क्लिप साझा कर टिवीटर पर लिखी ये बात
Thank you paji @AnupamPKher for clarifying all the false allegations against me ❤️🙏 और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी 😃 खुश रहिए, मुस्कुराते रहिये 🙏 #thekapilsharmashow #Isupportmyself 🤗 pic.twitter.com/hMxiIy9W8x
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 14, 2022
कमेडियन कपिल शर्मा ने अभिनेता अनुपम खेर के इंटरव्यू का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए यह लिखा कि “मेरे खिलाफ सभी झूठे आरोपों को स्पष्ट करने के लिए धन्यवाद पाजी और उन सभी दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी। खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए।”