पटना : बिहार एनडीए गठबंधन टूटने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राबड़ी आवास के गेट पर तेज प्रताप यादव मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा की, आज से देश में एक नई राजनीति की शुरुआत हुई हैं। लोकतंत्र की जननी जो बिहार की भूमि हैं वहीं से इस नई राजनीति की शुरुआत हुई हैं।
10 लाख लोगों को रोजगार देंगे – तेज प्रताप यादव
“सरकार बिहार के लोगो को रोजगार देने का काम करेगी और बेरोजगारी दूर करने के लिए काम करेगी। 10 लाख रोजगार का जो वादा था उस पर अब यह नई सरकार काम करेगी। बिहार में जिस तरीके से खेला हुआ उसी खेला का रिजल्ट दिखाने का काम किया हैं। वहीं सरकार में मंत्री बनने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा की, जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे। तेजस्वी को मेरा पूरा आशीर्वाद हैं।”
#WATCH सरकार बन गई… अब सभी को रोजगार मिलेगा। बिहार में जिस तरीके से खेला हुआ उसी खेला का रिजल्ट दिखाने का काम हुआ है। अब सब कुछ जनता के ऊपर है, जनता चाहेगी तो भाजपा का 2 मिनट में बुखार छुड़ा देगी। हमें जो भी मिलेगा हमें स्वीकार होगा: राजद नेता तेज प्रताप यादव #BiharPolitics pic.twitter.com/WxPOvRDevr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2022
नीतीश नहीं बीजेपी हैं पलटू – तेज प्रताप यादव
बीजेपी द्वारा नीतीश कुमार को पलटू बताए जाने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि असली पलटू तो बीजेपी वाले हैं, जिन्होंने बिहार की जनता के साथ धोखा किया हैं । चुनाव में जो उनलोगों ने वादे किए सरकार में आने के बाद उससे पलट गए। 19 लाख रोजगार का सपना दिखाकर इस दिशा में कोई भी काम अब तक नहीं हुआ। आज बिहार की जनता काफी खुश हैं क्योंकि बिहार की जनता को अब वह सरकार मिल रही हैं जो जनता के सपनों को साकार करने के लिए काम करेगी। बिहार लोकतंत्र की जननी हैं और शुरू से हीं यह क्रांति की भूमि रही हैं । ऐसे में एक बार फिर से देश में एक नई राजनीति की शुरुआत बिहार से हुई हैं और आने वाले समय में पूरे देश में इसका असर देखने को मिलेगा।
3 साल तक चलेगी सरकार
तेज प्रताप यादव ने कहा की, आज के इस राजनीतिक घटनाक्रम से बीजेपी को गाल पर करारा तमाचा लगा हैं । बिहार की राजनीति की यह घटना देश की राजनीति को एक नई दिशा देगी। महागठबंधन की सरकार बिहार मे अगले 3 साल तक चलेगी और कोई दिक्कत नहीं होगी।