परिवहन विभगा ने शनिवार को मोतीझील फ्लाईओवर पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले 62 सवारों को पकड़ा गया। उनसे कुल सात हजार छह सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं, 12 बाइक सवारों को लाल चालान भी दिया गया। उन्हें डीटीओ कार्यालय में गाड़ी के पूरे कागजात की जांच कराने और जुर्माना जमा करने को कहा गया।अभियान के लिए डीटीओ नजीर अहमद के नेतृत्व में एमवीआई संजय कुमार टाइगर व इंफोर्समेंट ऑफिसर अमित गुप्ता दोपहर में मोतीझील फ्लाईओवर पर पहुंचे। उन्होंने बिना हेलमेट के आने-जाने वाले बाइक सवारों को रोककर जांच की। इसके बाद जुर्माना वसूलने के साथ उन्हें हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान कई पुलिस लिखी बाइक व लाल-ब्लू रंग से रंगी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को भी जुर्माना किया गया। डीटीओ नजीर अहमद ने बताया कि हर शनिवार को अभियान चलेगा।

Input : Live Hindustan