मुजफ्फरपुर: अवध-असम एक्सप्रेस मे एक महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया हैं। वह अकेली हीं सफर कर रही थी और इसी बीच ट्रेन मे हीं प्रसव पीड़ा होने होने लगा जिसके बाद बच्चे को जन्म दिया। वहीं मुजफ्फरपुर जंक्शन पर महिला की इलाज के लिए ट्रेन को करीब आधे घण्टे तक रुकाया गया। चिकित्सीय परामर्श और महिला के रजामंदी के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

कटिहार पहुंचने से पहले हुई थी प्रसव पीड़ा

जानकारी के मुताबिक, महिला यात्री अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बी-1 बोगी में यात्रा कर रही थी। ट्रेन के कटिहार पहुँचने से पहले हीं उन्हें प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसके बाद बोगी मौजूद महिलाओं ने उसकी मदद की। और कुछ देर के बाद महिला ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। वहीं बताया जा रहा हैं कि कटिहार मे ट्रेन रुकने के बाद भी वहाँ रेलवे के चिकित्सको ने कोई सुध नहीं ली। जिसके बाद इस बात की सूचना कोच कंडक्टर द्वारा सोनपुर रेलमंडल कंट्रोल को दी गई। और उसके बाद मुजफ्फरपुर आरपीएफ में इसकी मिली।

आरपीएफ महिला सब इंस्पेक्टर के देखरेख मे हुआ इलाज

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन रुकने के बाद आरपीएफ की महिला सब इंस्पेक्टर सुष्मिता कुमार की देखरेख में महिला का इलाज कराया गया। और महिला की सहमति मिलने के बाद ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकने के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन से रवाना हुई। वहीं बच्चे के जन्म लेने के बाद ट्रेन मे बैठे यात्रियों में भी खुशी का माहौल बन गया था। वहाँ मौजूद कई यात्रियों ने महिला को शुभकामनाएं भी दी।

दानापुर की रहने वाली हैं महिला

मिली जानकारी के अनुसार, महिला दानापुर की रहने वाली हैं। और वह तिनसुकिया से अकेली हीं यात्रा कर रही थी। हाजीपुर तक हीं उनका टिकट था। वहां से वे किसी दूसरी ट्रेन या अन्य वाहन से दानापुर जाने की बात कही। वहीं मुजफ्फरपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे ने हाजीपुर के रेल चिकित्सक को भी इस बात की सूचना दी, ताकि किसी भी तरह की परेशानी होने पर महिला को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके।

Previous articleश्रीनगर के लाल चौक पर हुये आतंकी हमले मे बिहार का लाल शहीद
Next articleसुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच जारी हैं एमएलसी चुनाव की मतगणना