मुजफ्फरपुर: जिले के मीनापुर प्रखण्ड के टेंगरारी और मुकसूदपुर से 30 लड़कियां एवं 30 महिलाओं को 2 दिनों तक सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दिया गया. जिसका आज 23 फरवरी को समापन हो गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यह था की लड़कियों एवं महिलाओं में व्याप्त भय तथा झिझक को दूर कर उनका आत्म विश्वास को बढ़ाना और उन्हें अपने आप को एक मजबूत व्यक्तित्व बनाने के लिए प्रेरित करना।

जूडो चैंपियन सोनी राज ने ट्रेनिंग दी 

इस सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रशिक्षण में अंतरराष्ट्रीय स्तर की जूडो चैंपियन सोनी राज ने सारे प्रतिभागियों को अपने आप को किसी भी विषम परिस्थिति से बचाव के विभिन्न तकनीक एवं गुर सिखाए तथा साथ हीं सबको मुसीबतों का सामना डट कर करने के लिए प्रेरित भी किया। इस आयोजन में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था ।

वहीं इस कार्यक्रम मे टेंगरारी एवं मुकसूदपुर के मुखिया अभिषेक कुमार एवं वरुण सरकार भी शामिल हुये थे।

सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के प्रशिक्षण में मुशहरी एवं मीनापुर के क्षेत्र समन्वयकों विनय भूषण, पूनम कुमारी, संजू साही, रानी कुमारी सहित जिला समन्वयक अभिषेक कुमार ने भी भाग लिया। और सेंटर फॉर कैटेलिजिंग चेंज के स्टेट हेड संदीप कुमारओझा, सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर कुमारआलोक ने भी उपस्थित हो कर प्रतिभागियों का खूब हौंसला बढ़ाया।

Previous articleप्रेमिका से मिलने पहुँचे प्रेमी को पकड़कर गाँव वालों ने कराई शादी
Next articleबिहार टॉक सीजन 2 मे प्रतिभाशाली बिहारियों को किया जाएगा सम्मानित