वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बैटर स्मृति मंधाना ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 के 10वें मैच में वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। भारतीय महिला टीम का इस टूर्नामेंट में ये तीसरा मैच हैं। स्मृति इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आ रही हैं। हैमिल्टन के सेडन पार्क में स्मृति मंधाना के शतकीय पारी से भारत मजबूत अवस्था मे हैं । भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ा स्कोर हासिल करने के लिए एक बड़ी पारी की जरूरत थी, जो आज स्मृति मंधाना के बल्ले से निकली।

108 गेंदो मे लगाया शतक

भारतीय महिला टीम के बाएं हाथ के बैटर स्मृति मंधाना ने 108 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना कमाल का सेंचुरी पूरा किया। ये मंधाना का वुमेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मे पांचवां शतक हैं। और वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में स्मृति मंधाना के बल्ले से दूसरी बार शतकीय पारी निकली हैं। इससे पहले 2017 के विश्व कप में स्मृति शतकीय पारी खेली थी। वहीं, न्यूजीलैंड में जारी आईसीसी वुमेंस क्रिकेट विश्व कप 2022 में भारतीय टीम की तरफ से ये पहला शतक हैं। यह शतक बहुत ही अहम समय पर आया हैं, क्योंकि भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिलने के बाद तीन झटके लग गए थे।

123 रनों की शानदार पारी खेली

इस मैच मे स्मृति मंधाना ने 119 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 123 रन की शानदार पारी खेली। इस कमाल के पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रन रेट 103.36 का रहा। लेकिन रन गति को बढ़ाने के चक्कर में 43वें ओवर में मंधाना आउट आउट हो गईं। हालांकि, उन्होंने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। वे ओपनिंग करने उतरी थीं और 43वें ओवर में आउट हुईं। भारत के स्कोर को उन्होंने 260 के पार पहुंचा दिया था।

Previous articleटाटा आईपीएल 2022 मे राजस्थान रॉयल्स के सभी मुकाबलों का देखें शेड्यूल
Next articleचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने रविवार को की जबरदस्त कमाई