यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक घर पहुँचे. और अपनी माँ से मिलकर आशीर्वाद लिए। इस दौरान योगी काफी भावुक दिखे। पिता आनंद सिंह बिष्ट की मृत्यु के दो साल बाद वो पहली बार अपनी मां से मिल रहे थे।

28 साल बाद अपने घर पर रात बिताए

उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में यमकेश्वर स्थित पंचूर गाँव में योगी आदित्यनाथ के पहुंचते ही उनका पूरा गांव खुशियों से झूम उठा। और महिलाओं मे पहाड़ी गीत गाकर उनका स्वागत की।वहीं सीएम योगी के घरवालों के लिए यह मौका खुशियों से बारिश से कम नहीं था क्योंकि योगी करीब 28 साल बाद अपने घर पर रात बिताने वाले थे। योगी आदित्यनाथ ने अपनी माँ सावित्री देवी के पैर छुकर आशीर्वाद लिया। और मां के बगल में बैठ गए।

ट्वीट कर सिर्फ माँ लिखा

सीएम योगी ने अपनी माँ से मिलने के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी माँ के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- मां। ट्वीट में सिर्फ ‘मां’ शब्द लिखकर मानो उन्होंने अपनी समस्त भावनाओं को उड़ेल दिया हो। वहीं अपने पुत्र से इतने वर्ष बाद मिलकर सीएम योगी की माँ चेहरा दमक उठा था।

भतीजे के मुंडन कार्यक्रम शामिल होंगे योगी

सीएम योगी 3 से 5 मई तक उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वे 4 मई को पंचूर के पैतृक घर पर अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होंगे। और 5 मई को योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से हरिद्वार पहुंचकर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व उत्तराखंड पर्यटन के होटल अलकनंदा का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ हीं वहाँ साधु संतों द्वारा सम्मान समारोह का भी कार्यक्रम हैं ।

अपने स्कूल के गुरुजनों का किए सम्मान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने स्कूल के गुरू का सम्मान किया और ट्वीट कर कहा, “आज मुझे यमकेश्वर, पौड़ी-गढ़वाल, उत्तराखंड में अपने स्कूल के गुरुजन के दर्शन एवं उनका सम्मान करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।”

Previous articleबांका मे तीन महीनो मे लोहे की पुल का करीब 40% हिस्सा काटकर ले उड़े चोर
Next articleमुजफ्फरपुर : चलती ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से सेल्स मैनेजर की मौत