मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी पढ़ाई को लेकर गुहार लगाने वाले वायरल बॉय सोनू पर ‘नीतीश जी सोनुआ के पढ़ा दीं’ नाम का एक गाना सामने आया हैं जिसे एक नन्हा गायक रौनक रतन ने गाया हैं।
इस गाने के अनुसार, शिक्षा में सुधार की अधिक जरूरत हैं। हर गाँव, घर व स्कूल मे सोनू हैं इसपर सरकार को ध्यान देंना चाहिए और इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
देखें वायरल गाना :
कौन हैं ये नन्हा गायक
जानकारी के मुताबिक, इस गाना को गाने वाले रौनक रतन छपरा जिले के एकमा प्रखंड के रहने वाले हैं। इनका एक गाना ‘खुलते ही मेरा स्कूल आ जाते हो कोरोना, नेता जी की रैली में क्यों जाते नहीं कोरोना… सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ थे जिसके बाद इन्हे एक नई पहचान मिली थी।