कांटी थाना क्षेत्र के छपरा मनोरथ गाव में सोमवार की रात अवैध संबंध को लेकर पिता व भाई ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार की सुबह पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है। प्रभारी थानाध्यक्ष एसएस गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध को लेकर मारपीट के बाद मौत की बात सामने आई है।

Shyam Opticals, Muzaffarpur

उन्होंने बताया कि चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, मृत युवक अशोक सहनी का अपने विक्षिप्त भाई वीरेन्द्र सहनी की पत्नी के साथ वर्षो से अवैध संबंध बनाए था। अशोक शादीशुदा था, लेकिन उसकी पत्नी साथ में नहीं रहती थी। अवैध संबंध का घर के लोग बराबर विरोध करते रहते थे। इसको लेकर कई बार अशोक को घर से निकाल भी दिया था।

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

सोमवार की रात अशोक का इसी बात को लेकर अपने पिता रामचंद्र सहनी और अन्य भाइयों के साथ विवाद हुआ। इसके बाद सभी ने मिलकर अशोक की जमकर पिटाई की। पिटाई के दौरान आतरिक अंगों पर चोट लगने के कारण देर रात उसकी मौत हो गई। सुबह परिजन उसका दाह संस्कार करने की तैयारी में थे। इसी दौरान पाकर काटी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर, पुलिस को देखते ही परिजन मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Input : Dainik Jagran

Previous articleबंदरा में 15 फर्जी शिक्षक पकड़ाए, प्राथमिकी के आदेश
Next articleबहुजन आजाद पार्टी को लेकर धनबाद IIT-ISM के छात्र बोले, ‘IIT के नाम पर गंदी राजनीति चमकाने की कोशिश’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here