मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिला के पियर थाना के अंतर्गत आने वाला बंदरा पंचायत के एक गांव में दूल्हे राजा को दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया। दूल्हे राजा की दूसरी शादी की पोल खुलते ही दुल्हन पक्ष के लोग आग बबूला हो उथे और दूल्हा समेत 7 बारातियों को बंधक बना लिया। वहीं, दुल्हन के माता-पिता को जब दूल्हा के दूसरी शादी के बारे पता चला तो उनकी तबीयत बिगड़ गई।
अचानक धमक पड़ी पहली पत्नी
दरअसल 11 फरवरी शुक्रवार को दरभंगा के मोरो थाना के पटोरी गाँव के पलटू राम का 26 वर्षीय पुत्र मनोज राम गाजे बजे के साथ बारात लेकर बंदरा पंचायत के एक गांव मे पहुंचा था। बहुत हीं धूमधाम और रीति-रिवाज के साथ शादी भी हुई। बारात मे आए आए बारातियों ने भी जमकर दावत उड़ाई और मजे किए । 12 फरवरी शनिवार की सुबह शादी के बाद दुल्हन की विदाई भी हो गई ।लेकिन विदाई के कुछ हीं देर बाद कार से कई लोग दुल्हन के दरवाजे पर आ गए। जिसमे एक महिला एक छोटी सी बच्ची को गोद मे लेकर जोर-जोर से रोकर कहने लगी कि जिस मनोज राम की यहाँ शादी हुई हैं । वह उसका पति है जिससे उसकी शादी करीब 2 साल पहले हीं हो गई हैं । यह सुन दुल्हन के गाँव वाले, परिजन और रिश्तेदार सभी लोग सन्न रह गए। और बिना समय बिलंब किए बरतियों के पीछे निकाल गए और दूल्हा के गाड़ी को पकड़ लाये जिसमे उसके पिता, ममेरे भाई , बहनोई और तीन बच्चे थे । सभी को बंधक बना लिया गया ।
मोटर साइकल न मिलने से पहली पत्नी को छोड़ा
दूल्हा मनोज राम को अपना पति बताने वाली युवती बेनीबाद ओपी क्षेत्र की रहने वाली हैं । युवती ने मामले मे बताया कि लगभग 2 साल पहले उसकी शादी मनोज राम के साथ हुई थी। और 1 साल बाद एक पुत्री ने भी जन्म लिया। लेकिन इसके बाद से उसका पति मनोज राम मोटर साइकल की मांग करने लगा । मोटर साइकल न मिलने पर वह उसके साथ मारपीट करने लगा और उसे मायके भागा दिया तब से वह मेके मे हीं रह रही हैं । लेकिन वह कभी कभी उसके मायके आता-जाता रहता था। मनोज राम के एक परिजन से ही उसकी दूसरी शादी की सूचना मिली । तब वह यहां जैसे तैसे पहुंची। वहीं, बंधक बने दूल्हे मनोज ने बताया कि उसकी पहली पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती थी इसलिए वह वह ससुराल मे नहीं रहती थी । इसके वजह से उसने दूसरी शादी का फैसला किया । हालांकि इस मामले पर थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि इस तरह की घटना की कोई सूचना अभी तक उन्हे नहीं मिली हैं ।