मुजफ्फरपुर के सुधीर कुमार गौतम ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर व उनकी पत्नी डॉ. अंजलि को मैरेज डे की शुभकानाएं दी। सुधीर ने गुरुवार को मुम्बई के बांद्रा स्थित तेंदुलकर आवास पर मुजफ्फरपुर की शाही लीची से मुंह मीठा करा उन्हें अपने अंदाज में मैरेज डे की बधाई दी। बांद्रा से मोबाइल पर सुधीर ने बताया कि मैरेज डे पर सचिन तेंदुलकर व उनकी पत्नी डॉ. अंजलि काफी प्रसन्न दिख रहे थे। क्योंकि आज का दिन दोनों के लिए विशेष था। डॉ. अंजलि ने मुंह मीठाकर उसे विदा किया।

सुधीर ने कहा कि सचिन सर हमारे लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। उनकी बदौलत भारत के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, इंगलैड, जिम्बाम्बे, दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों में मेरी पहचान बनी है। मैच के दौरान स्टेडियम में तेंदुलकर-तेंदुलकर…. की गूंज आज भी हमारे रोंगटे खड़े कर देते हैं। खेल जगत में सचिन एक ऐसे इंसान हैं जिन्होंने करोड़ों भारतवासियों की भावना को सन्यास लेने तक जोड़े रखा।

 

 

Input : Live Hindustan

Previous articleएयर होस्टेस से की छेड़खानी, अब भाजपा नेता के बेटों के खिलाफ वारंट जारी
Next articleहोटल मालिक व संचालक समेत 10 को जेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here